अब नोएडा के प्रवासी श्रमिकों की मदद करेंगे सोनू सूद, यह बड़ी मुहिम शुरू की

0 58

 

कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के वक्त फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी श्रमिकों को बड़ी मदद पहुंचाई थी। सोनू सूद ने मुंबई में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को निकाल कर उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया था। जिसके लिए देश ही नहीं दुनिया भर से सोनू सूद को प्रशंसा मिली है।

यह भी पढ़ें-बाहुबली मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

Related News
1 of 1,353

अब सोनू सूद ने नोएडा में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है। तीन दिन पहले सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है।

सोनू सूद ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी कि वह नोएडा में 20 हजार प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास और रोजगार का इंतजाम करेंगे। उन्होंने “प्रवासी रोजगार” मुहिम शुरू की है। सोनू सूद यह काम नोएडा के कपड़ा उद्यमियों के साथ मिलकर करेंगे। इस अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को नोएडा शहर में रेडीमेड गारमेंट बनाने वाली कंपनियों में काम दिया जाएगा। इन कंपनियों में काम करने आने वाले श्रमिकों की आवासीय सुविधाओं का ख्याल भी उद्यमी रखेंगे।

इस काम में सोनू सूद की मदद कपड़ा निर्माण से जुड़े उद्यमियों की संस्था NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल कर रहे हैं। सोनू सूद ने बताया कि ललित ठुकराल के समर्थन से हम सामूहिक रूप से इस नेक काम के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे। मदद हासिल करने के लिए प्रवासी श्रमिक डेडिकेटेड वेबसाइट www.pravasirojgar.com पर विजिट करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हमें कॉल हेल्पलाइन नम्बर 1800121664422 पर कॉल कर सकते हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...