देश इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहा है। जिसके कारण लाखों की संख्या में लोग अपने घर से दूर दसूरे राज्यों में फंसे हुए हैं। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए कई बड़ी हस्तियां सामने आई है। जिसमें एक बॉलीवुड अभिनेता नाम सोनू सूद का भी जुड़ गया है। सोनू सूद ( sonu sood) ने हजारों प्रवासी मजदरों को इस संकट के वक्त उनके घर पहुंचाया। इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र से बिहार तक के लिए कई बसें भी चलवाई हैं।
ये भी पढ़ें..कबीर सिंह फिल्म देख बना फर्जी डॉक्टर, महिलाओं से करता था ये काम..
जिसके बाद सोनू सूद ( sonu sood) का नाम आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जो उनके कई पुराने राज खोल कर रख दिए। यह तस्वीर उन दिनों की है जब सोनू सूद पंजाब से मुंबई आए थे और मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते थे।
जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है
सोनू सूद कभी ₹420 वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे pic.twitter.com/uqW1fEMUZi
— Arvind Pandey (@ArvindP67820085) May 29, 2020
23 साल पुरानी है तस्वीर…
दरअसल सोनू सूद ( sonu sood) की इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। यह तस्वीर 23 साल पुरानी बताई जा रही है, जब वह मायानगरी मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर पहुंचे थे। सोनू सूद के नाम पर ही जारी हुआ यह पास जुलाई 1997 का है। तब सोनू महज 24 साल के ही थे।
उन दिनों सोनू 420 रुपये के इस पास का प्रयोग बोरीवली से चर्चगेट तक के लिए करते थे, जिस यूजर ने सोनू सूद ( sonu sood) की यह तस्वीर साझा की है, उसने उनकी तारीफ करते हुए लिखा है, जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है। सोनू सूद कभी 420 रुपये वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे।
2001 में रखा था बॉलीवुड़ में कदम…
वहीं सोनू सूद ने फैन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा जिंदगी एक पूरा गोला है जिसके बाद सोनू के इस ट्वीट पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि सोनू सूद को 1999 में पहली फिल्म टॉलीवुड से मिली थी। 2001 में फिल्म शहीद ए आजम से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली इसके बाद वह बुलंदियों की सीढ़ियों पर लगातार चलते गए। भले ही सोनू सूद ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल किया हो लेकिन रियल लाइफ में वह किसी हीरो से कम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें..रामगोपाल वर्मा ने ‘कोरोना वायरस’ पर बना डाली फिल्म, ट्रेलर उड़ा देगा होश