Salman Khan: सलमान खान की जान को खतरा, धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी

0 131

बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी मुंबई पुलिस ने पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को को सिक्योरिटी दी थी. लेकिन अब सलमान जान पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी पहले से भी ज्यादा टाइट कर दी है. क्योंकि वह सलमान के प्रति को लापरवाही नहीं करना चाहते.

ये भी पढ़ें..Morbi bridge: एक औरत से शापित है मोरबी शहर, हादसों से है गहरा नाता, जानें इसके पीछे का कारण

बीते दिनों सलमान को जान से मारने की धमकियां मिली थी. इसके बाद ही अभिनेता को X कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया था. लेकिन न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने सलमान की सेफ्टी को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी पहले से ज्यादा बढ़ाकर Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है, क्योंकि वो सलमान को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को अब से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात सामने आई है.

सलमान के साथ तैनात रहेंगे 2 गार्ड

सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पुलिस गार्ड हमेशा हथियारों समेत उनके साथ तैनात रहता था. लेकिन अब सलमान की सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक नहीं दो पुलिस गार्ड 24 घंटे हथियारों समेत सलमान की सुरक्षा में रहेंगे. ये सब सलमान खान को मिली धमकी के बाद किया गया. पुलिस सलमान को हर मुमकिन सुरक्षा देने की कोशिश में जुटी हुई है.

Related News
1 of 284

सलमान खान के अकेले नहीं है जिन्हें सिक्योरिटी के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है. सलमान खान के अलावा महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस की सिक्योरिटी में भी बदलाव किए गए हैं. सलमान खान की तरह अब अमृता फडनवीस के साथ भी हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड हमेशा उनकी सुरक्षा में तैतैनात रहेंगे.

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान

सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले से लेकर अब तक गैंगस्टर एक्टर से नाराज है. इस केस के बाद से ही बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा हुआ है. ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह कई बार सलमान की हत्या का प्लान बना चुका है. फिल्म ‘रेडी’ की शूटिंग के वक्त भी सलमान पर हमला हुआ था हालांकि, सलमान किसी तरह बच गए थे. जानकारी के लिए बता दें कि सलमान जहां भी जाएंगे ये हथियारों से लैस 2 गार्ड हमेशा उनके साथ ही रहेंगे. साथ ही 2 गार्ड्स सलमान खान के घर पर भी तैनात किए जाएंगे यानी सलमान खान को अब मुंबई पुलिस से रेगुलर प्रोटेक्शन मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...