पंचतत्व में विलीन हुए Actor ऋषि कपूर, अंतिम यात्रा में इन्हें मिली परमिशन

3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा, बेटे रनबीर कपूर ने उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया..

0 156

मनोरंजन डेस्कः बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता (actor) ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट लाया गया था. जिसके बाद बेटे रनबीर कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया भी निभाई.

ये भी पढ़ें..Bollywood को एक और बड़ी क्षति, दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, ये ...

वहीं लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने अंतिम संस्कार में कुछ बेहद करीबी लोगों को ही शामिल होने की इजाज़त दी. हालांकि (actor)  ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में हैं, इस वजह से वो अपने पिता के आखिरी दर्शन नहीं कर सकीं.

बता दें कि ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वो बीते एक हफ्ते से दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन गुरुवार को कैंसर से चल रही लंबी जंग हार गए. उन्होंने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली. वो करीब दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे.

केवल ये हस्तियां हुई शामिल..
Related News
1 of 1,338

ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार, अभिषेक ...

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के लगभग सभी लोग मौजूद रहे. इनमें बेटे व अभिनेता (actor ) रनबीर कपूर, पत्नी नीतू कपूर, भाई रणधीर कपूर. भतीजी करीन कपूर, सैफ अली खान, भांजे अरमान जैन, कुनाल कपूर, इनके अलावा अंतिम संस्कार के समय आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे करीबी लोग भी मौजूद रहे.

अंतिम यात्रा में बेटी रिद्धिमा हो पाई शामिल…

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt break down at Rishi Kapoor's funeral ...

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा को दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास दिया था. रिद्धिमा को मुंबई जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दी थी. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. दिल्ली पुलिस ने उनको मुंबई जाने का मूवमेंट पास जारी किया था. सुबह 10.30 बजे 5 लोगों के लिए पास जारी किया गया. हालांकि रिद्धिमा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई.

ये भी पढ़ें..कनिका कपूर से लखनऊ पुलिस ने पूछे 40 सवाल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...