अभिनेता राजपाल यादव को तीन महीने की जेल
मनोरंजन डेस्क — कर्ज चुका पाने में नाकाम रहने को लेकर बॉलीवुड के हास्य कलाकार अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तीन महीने के लिए जेल भेज दिया.
बता दें कि राजपाल यादव ने 2010 में फिल्म ‘‘अता पता लापता’ बनाने के लिए यह कर्ज लिया था. अभिनेता के वकील ने कहा कि चूंकि अभिनेता कर्ज की पूरी राशि का भुगतान करने में असमर्थ थे, जो बढ़ कर 10 करोड़ रुपये तक हो गई थी. इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यदि अभिनेता तीन महीने की जेल की सजा काटेंगे तो आदेश का क्रियान्वयन हो जाएगा.
न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने कहा, ‘‘मैं देनदार (यादव) के अतीत के इस आचरण से संतुष्ट हूं कि वह इतनी राशि के भुगतान करने की स्थिति में होने के बावजूद सजा के क्रियान्वयन से बचने के लिए टाल मटोल कर रहे थे.उन्होंने कहा कि यादव को हिरासत में लेने का आदेश दिया जाता है.
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को यादव को दिल्ली की एक अदालत ने सात चेक बाउंस होने के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी. इस पूरे मामले पर अदालत काफी नाराज थी. बता दें इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने साल 2013 में राजपाल यादव को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा था.