अभिनेता प्रकाश राज का बयान- मैं हिंदू नहीं, मोदी विरोधी हूं
न्यूज डेस्क — साउथ से मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि वह हिन्दू विरोधी नहीं हैं, वह केवल मोदी विरोधी हैं. आलोचकों ने उन पर गलत आरोप लगाए हैं.अभिनेता ने कहा, “आलोचक कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं जबकि मैं कहता हूं कि मैं मोदी, शाह और हेगड़े विरोधी हूं.”
दरअसल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार हेगड़े की तरफ इशारा कर रहे थे.उन्होंने कहा कि कातिलों का समर्थन करने वाले खुद को हिन्दू नहीं बोल सकते.उन्होंने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद मोदी समर्थकों के जश्न मनाने पर उन्होंने मोदी से प्रतिक्रिया मांगी थी तब प्रधानमंत्री शांत थे.
गौरतलब है कि गुरुवार को हैदराबाद में एक टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रकाश राज ने भाजपा जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात करने वाले अनन्त कुमार हेगड़े हिन्दू नहीं हो सकते. हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता.
इस दौरान प्रकाश राज ने फिल्म पद्मावत की रिलीज को प्रतिबंधित करने वाली राज्य सरकारों और इसका विरोध कर रहे संगठनों पर भी निशाना साधा. हालांकि कार्यक्रम के दौरान जब प्रकाश राज मोदी और शाह पर बरस रहे थे, बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी आपत्ति जाहिर की.इस पर अभिनेता ने अपना पक्ष रखते हुए उनसे कहा कि अगर वह उन्हें हिन्दू विरोधी बोल सकते हैं तो वे भी उन्हें बोल सकते हैं कि वे हिन्दू नहीं हैं.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रकाश राज ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. इससे पहले राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को बराबर बताने पर अभिनेता प्रकाश राज ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे़ को आड़े हाथों लिया था.