अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन का हुआ इंतकाल

26 साल वर्षीय सायमा तमशी सिद्दीकी कैंसर जैसी खतरनाक बीमरी से पीडित था..

0 844

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का आज इंतकाल हो गया है। 26 साल वर्षीय सायमा तमशी सिद्दीकी ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं बहन के इंतकाल की जानकारी नवाजुद्दीन के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी है।

Related News
1 of 288

अयाजुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक तमशी सिद्दीकी को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तब पता चला जब वह 18 साल की थीं। पिछले साल खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के जरिए बहन के कैंसर के बारे में बताया था। नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी सायमा का शव लेकर पुणे से उनके पैतृक गांव बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) के लेकर पहुंच गए हैं, जहां उनका पूरा परिवार पहले से ही मौजूद है। अयाजुद्दीन के अनुसार जब बहन तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हुआ नवाजुद्दीन अमेरिका में थे।

बता दें कि नवाजुद्दीन के अलावा उनके दो भाई डायरेक्टर शमास नवाब सिद्दीकी और एडवोकेट हाजी अलमाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंच गए हैं। सूत्रों की मानें तो रविवार सुबह करीब 8 बजे सायमा को बुढ़ाना में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments