मशहूर एक्टर Govinda को लगी गोली, ICU में भर्ती, जानें कैसे हुआ हादसा

128

Govinda shot Hospitalised: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा (Govinda) को मंगलवार सुबह गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई। यह घटना सुबह 4.45 बजे की बताई जा रही है।

गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए CRIT अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं और उनके पैर से गोली निकाल दी गई है। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बीच अभिनेता गोविंदा ने खुद एक ऑडियो संदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी।

Actor Govinda ने अस्पताल से जारी किया वीडियो संदेश
अभिनेता गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा, “नमस्कार, प्रणाम, मैं गोविंदा हूं। आप सभी, माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं। मुझे गोली लगी थी, जिसे निकाल दिया गया है। मैं यहां के डॉक्टर का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद, प्रणाम।”

जानें कैसे हुआ हादसा

बता दें कि मंगलवार सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा कहीं जाने के लिए निकले थे। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली उनके पैर में लग गई। घटना के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता गोविंदा फिलहाल इलाज के लिए CRITI अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। गोविंदा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए। लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Related News
1 of 284

Govinda ने कई फिल्मों में किया शानदार अभिनय

उल्लेखनीय है कि गोविंदा ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। उन्होंने , ‘हीरो नंबर 1′,’कुली नंबर 1’ ‘छोटे सरकार’, ‘हद कर दी आपने’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। पिछले 5 सालों से वे फिल्मों से दूर हैं। फिलहाल वे राजनीतिक पार्टी शिवसेना में हैं, इससे पहले वे कांग्रेस में थे। वे लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...