साउथ फ़िल्म अभिनेता चिरंजीवी का निधन

0 182

न्यूज डेस्क-– साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज ऐक्टर चिरंजीवी सारजाह का बेंगलुरु के जयनगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया.

यह भी पढ़ें-CM योगी के इन कार्यों का मुरीद हुआ पाकिस्तान…

साल 2020 में भारत के फिल्म उद्योग को कई संकट से गुजरना पड़ रहा है. इस साल जहां बॉलीवुड के कई बड़े स्टार का निधन हुआ, अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री ने भी अपने एक बेहतरीन एक्टर को खो दिया है.

Related News
1 of 18

चिरंजीवी सारजा

कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सारजा की उम्र महज 39 साल की थी. दिल का दौरा पड़ने से एक्टर चिरंजीवी का निधन हो गया. सारजा को सांस संबंधी समस्या थी और उन्हें बेंगलुरु के जयनगर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां पर एक्टर ने दम तोड़ दिया. उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री सदमे में है.

अब मस्जिद में एक समय में इतने लोग ही अदा कर सकेंगे नमाज…

चिरंजीवी सारजा के निधन से उनके फैन और फिल्म जगत के साथियों को बड़ा सदमा पहुंचा है. महज 39 साल की उम्र में एक्टर सारजा के चले जाने से सभी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सारजा शादीशुदा थे और उनकी वाइफ का नाम मेघना राज था. चिरंजीवी ध्रुव सारजा के बड़े भाई थे और साउथ इंडस्ट्री के एक्शन किंग अर्जुन सारजा के भतीजे थे. वे कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शक्ति प्रसाद के पोते थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...