मशहूर अभिनेता व कॉमेडियन सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0 210

satish-kaushik

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और जाने-माने निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik ) का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर के कर उनके निधन की पुष्टि की है। फिलहाल सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। दिन में करीब 11 बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा। जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाया जाएगा। सतीश कौशिक के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक (Satish Kaushik ) के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा,”मैं जानता हूं की मृत्यु ही अंतिम सच है। लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी अपने करीबी दोस्त के बारे में ऐसा लिखना पड़ेगा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी 45 सालों की दोस्ती अचानक खत्म हो जाएगी। सतीश, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं होगी।” अनुपम खेर ने ट्वीट किया।

ये भी पढ़़ें..नागालैंड के 5वें सीएम बने नेफ्यू रियो, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

Related News
1 of 284

13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में जन्में स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया था। सतीश ने 1985 में शशि कौशिक से शादी की थी। लेकिन 2 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था।

सतीश कौशिक ने फिल्मों में बतौर कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के रूप में काम किया। बतौर अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के नाम से पहचान मिली। इसके बाद पप्पू पेजर जैसा कैरेक्टर काफी मशहूर हुआ। इसके बाद कई फिल्मों में बतौर कमोडियन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

 भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...