कई दिनों से लापता एक्टिविस्ट का खुदाई के दौरान मिला शव

0 30

बहराइच — यूपी के बहराइच जिले में रात में मकान निर्माण की खोदाई के दौरान एक्टिविस्ट का  शव मिलने से हड़कंप मचा। एक्टिविस्ट को कुछ लोगों ने रंजिश के चलते  पहले अगवा किया फिर गला रेत कर हत्या कर दी और उसके फिर शव को बोरी मेेंं भरकर एक चिकित्सक के प्लाट में गाड़ दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। इस मामले में ग्राम प्रधान पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को छिपाने का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

बता दें कि रामगांव थाना अंतर्गत आढ़ीपुर दशरथपुर गांव निवासी मिंटू प्रसाद लोधी (35) पुत्र फौजदार खेती-किसानी करने के साथ गांव के विकास कार्यों की पारदर्शिता के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं मांगा करता था। उसने गांव में हुए आवास निर्माण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदि मुद्दों को लेकर पूर्व में कई प्रार्थना पत्र दिए। जिसकी जांच चल रही है। इस बात से ग्राम प्रधान पति खुन्नस रखते थे। पूर्व में मिंटू और ग्राम प्रधान प्रति रामकुमार मौर्या के बीच विवाद भी हुआ था। इधर कुछ दिनों से रंजिश काफी बढ़ गई थी। जिसके चलते जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम प्रधान पति ने मिंटू को देख लेने की धमकी दी थी।

Related News
1 of 1,456

वहीं चार दिन पूर्व मिंटू रहस्यमय तरीके से रात में गायब हो गया। परिवारीजनों ने खोजबीन करने के बाद थाने पर गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। लेकिन पता नहीं चल सका। इसी बीच सोमवार रात को बरुहाघाट के निकट डॉ. सुहेल के आवासीय प्लाट में मकान का निर्माण का कार्य चल रहा है। देर रात जब पिलर के लिए खोदाई हो रही थी। तभी जमीन में बोरी में बंधा शव गड़ा हुआ मिला। इससे सभी लोग सकते में आ गए। डॉ. सुहेल ने तत्काल थाने पर सूचना दी। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर बोरी को खुलवाकर शव को निकलवाया। 

इस दौरान मृतक की पहचान गायब मिंटू प्रसाद के रूप में हुई। मिंटू का मर्डर गला रेता हुआ था। सिर व शरीर के अन्य स्थान पर गहरे जख्म थे। इससे लग रहा था कि धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव को बोरी में भरकर गाड़ा गया है। रात में ही फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक सभाराज ने घटनास्थल का मुआयना किया।

एसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान पति रामकुमार मौर्य, गुलजारी निवासी आढ़ीपुर तथा रामकुमार के सहयोगी वरीलुद्दीन निवासी अकलापुर व साकिब निवासी दशरथपुर के खिलाफ मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या व हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। एसपी ने बताया कि चारो आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...