बिना इजाजत यात्रा निकालने वालों पर होगी कार्रवाई- एडीजी कानपुर रेंज

0 15

जालौन– कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अब पुलिस शहर से लेकर कस्बा तक में हर दिन शाम को पैदल मार्च करेगी। गुरुवार को उरई में कानपुर रेंज के एडीजी अविनाश चंद्र और एसपी अमरेन्द्र प्रसाद  के नेतृत्व में उरई कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस के अचानक सड़क पर उतरने से लोगों में हड़कंप मच गया।

शाम ढलते ही अपराध की घटनाओं में बढ़ोत्तरी शुरू हो जाती है। ऐसी ही घटनाओं को रोकने और बदमाशों में अपनी दहशत बनाने के लिये यूपी के नये डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को शाम से लेकर रात तक पैदल मार्च करने के निर्देश दिए। जिससे अपराधियों में  पुलिस का भय बना रहे। इसी को लेकर आज जालौन में अपराध समीक्षा बैठक में पहुंचे कानपुर रेंज के एडीजी अविनाश चन्द्र ने एसपी जालौन अमरेन्द्र प्रसाद और उरई कोतवाली पुलिस के साथ शहर के भिन्न भिन्न इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला। 

Related News
1 of 1,456

यह फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू हुआ और शहीद भगत सिंह चौराहे से होते हुये शहर के घंटा घर पहुंचा। जहां एडीजी ने व्यापारियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस अब रात में पैदल मार्च करेगी। साथ ही कहा कि आम नागरिक अगर पुलिस का सहयोग करेगा तो पुलिस को अपराधियों को खिलाफ कार्रवाई करने में कोई दिक्कत नही होगा, पुलिस और आम नागरिक में बस वर्दी का फर्क है काम दोनों का एक ही है। 

एडीजी के मुताबिक इस मार्च के दौरान बदमाशों और मनचलों को चिह्नित भी किया जायेगा इसके अलावा उन्होने कहा की कासगंज की घटना को देखते हुये सभी थानों की पुलिस को सचेत किया गया यदि बिना अनुमति के कोई भी पद यात्रा और तिरंगा यात्रा जैसी यात्रा निकालेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...