गोरखपुर से शुरू हुए उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई,तस्वीरें जारी
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यूपी पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गोरखपुर पुलिस ने सबसे पहले कार्रवाई करते हुए हिंसा को बढ़ावा देने वाले प्रदर्शनकारियों को चिंहित कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यूपी में गोरखपुर पुलिस ने सबसे पहले इस प्रकार की कार्रवाई शुरू की है. गोरखपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह लोग ऐसे शरारती तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दें.
सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. पुलिस ने अपना फोन नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं.ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा बढ़ने पर कहा था कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है, उनकी संपत्ति जप्त कर कार्रवाई की जाएगी.