प्रशासन का सख्त कदम, 65 कोटेदारों पर हो सकती है कार्रवाई

0 30

फर्रूखाबाद– कायमगंज में राशन कार्ड में मुखिया व सदस्यों की आधार फीडिंग न होने पर तहसील प्रशासन ने राशन कोटेदार पर शिकंजा कसा है। उन्होंने ऐसे आधा सैकड़ा से अधिक कोटेदार को तीन दिन का वक्त दिया है और साफ कहा है कि

Related News
1 of 1,456

उसके बाद जमानत धनाराशि से दो हजार रुपए शासोन के पक्ष में जब्त कर ली जाएगी। प्रशासन के इस कड़े रवैए से कोटेदारों में हड़कंप मच गया है। तहसील में आठ फरवरी कों जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ब्रजकिशोर दुबे ने कायमगंज, नवाबगंज, शमसाबाद के समस्त कोटेदारो की बैठक ली थी। जिसमें कहा था कि सभी कोटेदार राशन कार्ड में दर्ज सभी मुखिया व सदस्यों के आधार कार्ड जोडेगे। वही यह भी कहा था जिन सदस्यों का राशन कार्ड में नाम अंकित नहीं है। उनको अंकित कर आधार कार्ड लेकर शामिल करेगे।

इस प्रक्रिया को करने में कई कोटेदारों ने ढुलमुल रवैया अपनाया जिसमे समीक्षा में पाया गया कि काफी कोटेदारों ने राशन कार्ड में मुखिया व सदस्यों के नाम के आधार कार्ड न जोड़ने में रूचि नहीं दिखाई है। इस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक राजेश चौधरी को निर्देश दिए। जिसमें कायमगंज से 27, शमसाबाद ब्लाक से 38 कोटेदार पाए गए जिन्होंने आधार कार्ड न जोडने की प्रक्रिया में ढुलमुल रवैया अपनाया। इस पर एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने ऐसे कोटेदार को तीन दिन का वक्त दिया है और कहा कि यदि समय पर आधार फीडिग नहीं हुई तो उनकी जमानत राशि में से दो हजार रुपए की धनराशि शासन के पक्ष में जख्त कर ली जाएगी। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि 65 कोटेदारों को नोटिस भेजे गए है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...