उन्नाव में एसिड अटैक से हैरत में लोग, युवती ने युवक पर फेंका तेजाब

0 53

उन्नाव–यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार देर रात हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। अभी तक महिलाओं और युवतियों पर एसिड अटैक के मामले सुने थे यहां एक युवती ने युवक पर तेजाब उड़ेल दिया।

Related News
1 of 1,545

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी युवती और पीड़ित युवक पड़ोसी हैं। दोनों मौरावां क्षेत्र के गांव गोनामऊ के निवासी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित युवक डेयरी का संचालन करता है। सोमवार को देर रात करीब दो बजे वह टैंकर में दूध लदवाकर भेजने के बाद डेयरी में साफ सफाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आरोपी युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया।

घटना में युवक की गर्दन, कान, सीना और पीठ झुलस गई है। घायल को तुरंत लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल पल्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस को एकतरफा प्यार के केस की आशंका है। यह भी कहा जाता है कि दोनों के धर्म भी अलग हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments