सड़क किनारे मिली युवती, होश आने पर तीन युवकों पर लगाया संगीन आरोप

0 13

औरैया–औरैया में एक युवती को रोजगार दिलाने के बहाने तीन युवकों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अस्मत लूट ली और उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये।

सूचना पर पहुँची डायल यूपी 100 की गाड़ी ने बेहोश युवती को औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर घंटों इलाज के बाद युवती को होश आया।होश आने के बाद युवती ने होश उड़ाने वाली दास्तान बताई।मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र का है।

Related News
1 of 791

औरैया के जिला अस्पताल में पड़ी यह बेसुध युवती खुश्बू(परिवर्तित नाम)अजीतमल थाना क्षेत्र के एक गांव की है।युवती सिलाई सेंटर चला कर लड़कियों को स्वरोजगार देने का काम करती है और लड़कियों को डूडा से अनुदान भी दिलाती है।इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अजय नाम के शख्स से हुई तो  उसने युवती को कई लड़कियों को फॉर्म भरवाने की आश्वासन दिया और अपने गांव बुलाया।युवती जब उसके गांव पहुँची तो आजाद नाम के शख्स से मिलवाया और दो-तीन लड़कियों के फॉर्म भी भरवाए इसी दौरान सोनू नाम का युवक भी आ गया और तीनों ने मिलकर चाय में नशीला पदार्थ युवती को पिला दिया जिससे युवती बेसुध हो गयी और फिर तीनों ने एकान्त जगह ले जाकर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और युवती को बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गये।

किसी व्यक्ति ने बेहोशी की हालत में पड़ी युवती की जानकारी यूपी डायल 100 को दी,जिस पर डायल 100 की गाड़ी ने मौके पर पहुँच बेहोशी की हालत में युवती को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ पर घंटों इलाज के बाद युवती को होश आया,होश आने के बाद युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गयी है और दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दे रही है।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...