टैंकर ने मारी साक्षी महाराज की गाडी को जोरदार टक्कर, बाल – बाल बचे
एटा — एटा में आज सुबह साक्षी महाराज की एक दुर्घटना में जान जाते – जाते बची। शहर कोतवाली के एन एच 91 हाइवे पर कोतवाली सिटी के सामने दूध के टेंकर ने उन्नाव के सांसद व बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज की फोर फार्च्यूनर गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी।
इस घटना में साक्षी महाराज को हथेली में मामूली सी चोट आयी है ; लेकिन हादसे के वक्त महाराज जिस फार्च्यूनर गाड़ी में सवार थे , उस गाडी की दुर्दशा और भयावहता को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे साक्षी महाराज मौत के मुँह से बाहर आये हों। साक्षी महाराज सहित अन्य दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।
इस घटना के बाद साक्षी महाराज सहित 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस टक्कर में साक्षी महाराज बाल-बाल बचे । पुलिस ने टेंकर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है ।
रिपोर्ट – आर.बी.द्विवेदी, एटा