दर्दनाक हादसाः मजदूरों से भरी DCM खंती में गिरी

0 34

जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक अज्ञात वाहन ने प्रवासी कामगार मजदूरों से भरी डीसीएम में टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम (DCM) अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खंती में जा गिरी।

2 मजदूरों की मौत 14 घायल…

इस हादसे में महिला सहित 2 कामगार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायल प्रवासी मजदूरों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई।

नेशनल हाईवे 27 पर हुआ हादसा…

दरअसल ये सभी कामगार मजदूर महाराष्ट्र से डीसीएम (DCM) करके प्रदेश के सुल्तानपुर भदोई सहित अन्य जिलों में कामगार प्रवासी मजदूर जा रहे थे, जब यह डीसीएम (DCM) जालौन के एट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 स्थित ग्राम गिरथान के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने इस डीसीएम में टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम चालक अपना संतुलन खो बैठा और डीसीएम हाईवे किनारे खंती में जा गिरी। इस हादसे में डीसीएम में सवार महिला मजदूर सहित 2 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीसीएम में लगभग 50 मजदूर थे सवार…
Related News
1 of 89

उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायल 14 मजदूर को एंबुलेंस की मदद से इलाज के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां उनकी हालत देखते हुए सभी का उपचार शुरू कर दिया गया। बताया गया है कि इस डीसीएम में लगभग 50 प्रवासी मजदूर सफर कर रहे थे। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया।

पलायन को मजबूर मजदूर…

बता दे कि लॉक डाउन के कारण सभी जगह पर फैक्ट्रियां बंद है और प्रवासी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है जिस कारण प्रवासी मजदूर मजबूर होकर अपने गृह जनपद के लिए पलायन कर रहे हैं। हाथी के बारे में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि यह हादसा एट थाना क्षेत्र के इरफान के पास हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हुई कई लोग घायल हुए हैं सभी घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कराया जा रहा है ताकि उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें..तमंचे के बल पर दिनदहाड़े अधिवक्ता से लूट

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...