रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी…

0 394

पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एक दल ने पुलिस के उपनिरीक्षक समेत तीन कांस्टेबलों को कथित रूप से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते एक होटल से गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के मुताबकि कांस्टेबल लक्ष्मण, सुभाष पाण्डूरंग, सचिन अशोक गुन्डके ने परिवादी से उसके पिता को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में दो लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी.

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः सुरक्षाबलों के काफिले पर एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला…

ACB की टीम ने दबोचा…

ACB के महादेशक ने बताया कि चारों आरोपियों को मंगलवार को जयपुर के एक होटल में परिवादी से दो लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. यही नहीं उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से 89,000 रूपये और बरामद किये गये हैं. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है. चारों आरोपी पुलिसकर्मी मुंबई के बोरीवली थाने के तैनात है.

Related News
1 of 1,063

पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

महानिदेशक ने कहा कि अमन शर्मा नाम के एक शख्स ने शिकायत की थी कि मुंबई के चार पुलिसकर्मियों ने उनके किरायेदार विनोद की तलाश में उनके घर पहुंचे और दावा किया कि उनके खिलाफ बोरीवली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. जब विनोद को घर में नहीं पाया गया तो अमन के पिता पर दबाव डाला कि वे किरायेदार को पकड़ने में मदद करें ऐसा ना करने पर धमकी दी कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेंगे तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान 2 लाख की रिश्वत भी मांगी.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...