बड़ा खुलासा: राममंदिर भूमि पूजन को लेकर PFI कराना चाहती थी दंगा, 3 सदस्य गिरफ्तार 

0 243
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर (PFI) सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची जा रही थी। फेसबुक व ट्वीटर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर एक विशेष वर्ग के लोगों को शेयर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
 संयुक्त टीम ने छापेमारी करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गए  सभी आरोपी प्रतिबंधित संगठन पी एफ आई के सदस्य हैं  इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। (PFI)
अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रामजन्म भूमि का पूजन किया जा रहा था। इस खुशी में जिले में चारों ओर जश्र मनाया जा रहा था। जश्र को फीका करने व सौहार्द को बिगाड़ने के लिए जरवलरोड में  कुछ लोग सोशल मीडिया पर रामजन्म भूमि पूजन को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे । इसकी जानकारी समय रहते पुलिस को मिल गई जिसके बाद कस्बा निवासी  डॉ. अलीम के क्लीनिक पर छापेमारी कर  आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान डॉ. अलीम पुत्र मो सलीम निवासी अट्टैसा, साइबे आलम पुत्र साहिबे आलम निवासी मोहम्मद सराय व कमरूद्दीन पुत्र रसीद अहमद निवासी कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी क्लीनिक में बैठकर भूमिपूजन से जुड़े आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। और ये सभी लोग PFI नाम के प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए हैं ।
https://www.youtube.com/watch?v=i4erLNQda_E&t=5s
Related News
1 of 926

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...