एक्ट्रेस के साथ रात बिताने के लिए बाबा ने पति से बोला झूठ, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर ले गया बेडरूम…

0 1,782

प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम 2 ने भी पहले पार्ट की तरह खूब सुर्खियां बटोरी. सबसे ज्यादा चर्चा में रहा बॉबी देओल (बाबा) और त्रिधा चौधरी का इंटीमेट सीन.

ये भी पढ़ें..शादी के अगले दिन ही गिरफ्तार हुआ PCS अफसर, जानें पूरा मामला…

आश्रम 2 की बबीता की ये तस्वीरें मचा रही हैं तहलका, बोल्ड अदाओं से लूट चुकी हैं काशीराम बाबा का दिल - Ashram season 2 actress tridha choudhury Bold photos went viral

दरअसल, कहानी में बॉबी ने एक काशीराम बाबा का किरदार निभाया है जोकि हवस का पुजारी है और अपने आश्रम में सारे गैर कानूनी काम करता है. वहीं त्रिधा (बबीता) के पति को भी बॉबी पर काफी विश्वास होता है. एक दिन वे अपनी पत्नी को बाबा के आश्रम ले जाता है.

त्रिधा चौधरी

बबीता को देखते ही दिल दे बैठा बाबा…

Related News
1 of 284

बबीता को देखते ही बाबा का दिल उसपर आ जाता है. फिर एक प्लान के तहत वो बबीता के पति से झूठ बोलकर कहता है कि तुम्हें एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण तुम्हें अस्पताल में भर्ती होना होगा.

उसके बाद बाबा को बबीता के साथ रात बिताने का अच्छा मौका मिल जाता है. वो एक दिन बबीता को अपने आश्रम बुलाते हैं और फिर उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ अपनी हवस मिटाते हैं.

SSP ने थानेदारों को दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो छीन लूंगा कुर्सी…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...