जनसंवाद कार्यक्रम से यूपी फतह करेगी ‘आप’

0 30

लखनऊ–दिल्ली जीतने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे जोश में दिखाई दे रही है। पार्टी अब यूपी में भी पाँव जमाने की पुरजोर कोशिश में लग गयी है। इस कोशिश के तहत पार्टी यूपी में 90 दिन का जनसंवाद कार्यक्रम करने जा रही है। इसके जरिए आप (AAP) नेता गांवों से लेकर वॉर्डों तक जनता के बीच दिल्ली का विकास मॉडल लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें.. बिजनौर में भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जंगल में मिला शव

Related News
1 of 618

पार्टी यूपी में 23 मार्च से 23 जून तक जनसंवाद कार्यक्रम चलाएगी। आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ता प्रदेश के एक लाख सात हजार गांवों के साथ नगर निगमों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के करीब 12 हजार वॉर्डों में एक लाख बीस हजार जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके लिए 1,200 टीमों का चयन किया जा चुका है। एक टीम में पांच सदस्य रखे गए हैं, जो प्रदेश से लेकर जिला और शहर के पदाधिकारी हैं। कई टीमों में दिल्ली सरकार के मंत्री और वहां के विधायक भी शिरकत करेंगे। एक टीम को सौ जनसंवाद कार्यक्रम का लक्ष्य दिया गया है।

ये भी पढ़ें.. YES बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, जल्द खत्‍म होगी कैस पाबंदी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...