आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में रचा इतिहास, पीएम मोदी ने कहा शाबाश !

0 27

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में मेडल जीतकर एतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. 21 साल की आंचल इंटरनेशनल स्कीइंग महासंघ द्वारा तुर्की में आयोजित अल्पाइन एडेर 3200 कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

Related News
1 of 269

इंटरनैशनल स्कीइंग कॉम्पिटिशन में पदक जीतने वाली आंचल भारत की पहली खिलाड़ी हैं. आंचल की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि स्कीइंग का खेल भारत में प्रचलित नहीं है और न ही ऐसे खेल के लिए बहुत अधिक संसाधन मौजूद है.

आंचल की इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है.मोदी ने ट्वीट पर लिखा ,‘‘ शाबाश आंचल स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के लिये. पूरा देश आपकी इस उपलब्धि से खुश है. भविष्य के लिये शुभकामनायें .’’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...