फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुई आलिया, कंधे में लगी गंभीर चोट !

0 8

मनोरंजन डेस्क — कुछ दिनों पहले ही धूमधाम से अपना बर्थडे मनाने वाली आलिया भट्ट को क्या पता था कि दो दिन बाद ही वो एक हादसे का शिकार होकर घायल हो जाएंगी। जी हां, खबर है कि बुल्गारिया में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान आलिया को बुरी तरह से चोट लग गई है.

जिस वजह से वो अब शूटिंग भी नहीं कर पा रही हैं।मिली जानकारी के मुताबिक एक एक्शन सीक्वेंस शूट करने के दौरान ये हादसा हुआ और इस हादसे में उनका कंधे पर चोट लगी. जिसके कारण उन्हें डॉक्टर्स द्वारा कंधे पर उन्हें आर्म स्लिंग पहनने के सलाह दी गई है.

Related News
1 of 283

गौरतलब है कि यह हादसा आलिया के जन्मदिन के दो दिन बाद यानी 17 मार्च को हुआ. जिसके चलते फिल्म की शूटिंग प्रभावित हुई है. हालांकि फिल्म निर्माताओं का कहना है कि आलिया की सेहत के साथ कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता इसलिए उन्हें आराम की सलाह दी गई है. वहीं फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मरिक्जे डीसूजा द्वारा जारी बयान के मुताबिक आलिया के कंधे को और झटका न पहुंचे इस वजह से वो फिलहाल कोई एक्शन सीन शूट नहीं करेंगी.

आपको बता दें कि करण जौहर की ये फिल्म करीब 150 करोड़ के मोटे बजट में बनेगी. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम करण जौहर ने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ पहले ही शेयर कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

बता दें कि इस फिल्म से टेलीविजन शो ‘नागिन’ से घर घर में फेमस हुई मौनी रॉय भी अहम रोल निभाती नजर आने वाली हैं. रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही थीं ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...