मारने चले कंस को; मर गया कोई और…
फर्रुखाबाद–परम्परा के चलते एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। श्रीमद भागवत कथा में कंस मारने के दौरान गोली से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी।
थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव पकड़िया में पाल समाज के रामकिशन पाल ने 31 मई को श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया था।जिसमे शैलेश शास्त्री रोजाना की की तरह प्रबचन दे रहे थे। बीते दिन कंस वध का प्रसंग चल रहा था।इस प्रसंग में मटकी रूपी कंस का मारा जाता है।उसी समय गांव के ही सतीस चन्द्र पाल अपनी दोनाली बंदूक लेकर कंस को मारने के लिये फायर किया।बंदूक की नाल सामने करके उसको खोल रहे थे।
उसी दौरान फायर हो गया। जिससे गोली विजय पाल पुत्र शेरसिंह के सीने में जा लगी। उन्ही के पड़ोस में खड़े रामरतन के कंधे में छर्रे लग गए।विजय पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ; लेकिन कंस रूपी मटकी नही फूटी।युवक की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया।
युवक अपनी पत्नी तारा व पुत्री नन्दनी के साथ दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाकर जीवन यापन कर रहा था करीब दो माह पहले ही गांव आया था।बेटे की मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया आस पास के गांव वाले देखने को पहुंच रहे थे।पिता ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।घटना स्थल पर कोतवाल जहानगंज सीओ कमालगंज,अपरपुलिसधीक्षक मौके पर पहुंचे।उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिद दी लेकिन वह नही मिला।अपरपुलिसधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि भागवत कथा चल रही थी जिसमे कंस का प्रसंग चल रहा था।गांव के ही अशोक नाम के आदमी ने कंस मारने के लिए फायर किया जिसमें युवक की मौत हो गई।आरोपी की तलाश की जा रही है।उसका लाइसेंस निरस्त कराने के साथ जेल भेजा जायेगा।
( रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )