जेल में बंद महिला बंदी हुई गर्भवती , लगाया ‘बाबा’ पर दुष्कर्म का अरोप

0 20

फर्रुखाबाद– नवरात्र में जहाँ एक ओर देवियों की पूजा हो रही है वहीँ जिला जेल में बंद एक कुवांरी लड़की को  गर्भवती होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह अभागिन उस पाखंडी बाबा को भूली नहीं है जिसने उसके साथ मुंह काला किया था.

 

Related News
1 of 791

यह घटना अगस्त 2017 की 29 तारीख की है , जब हैवतपुर गढ़िया के पुलिस चौकीदार भूरे की बेटी कृष्णा कुमारी के भाई अनुपम कठेरिया उर्फ़ अमन की हत्या के मामले में जेल जाना पड़ा था. अनुपम टैक्सी चलाने का काम करता था. कृष्णा कुमारी गाँव के बाहर सब्जी बेंचने जाती थी जिसका अनुपम विरोध करता था. उस दिन भी भाई- बहन में इसी बात पर विवाद हुआ था और आक्रोश में कृष्णा कुमारी ने अपने भाई के सीने पर चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.बाद में पिता भूरे की तहरीर पर भाई की गैर इरादतन हत्या के मामले में कृष्णा कुमारी को जेल भेज दिया गया था. जिला जेल में प्रसव पीड़ा की शिकायत पर कृष्णा कुमारी को लोहिया महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोहिया अस्पताल में युवती ने बताया कि उसे कभी-कभी दौरे पड़ने की शिकायत थी। उसके पिता उसको पांचाल घाट पर रहने वाले एक ‘बाबा’ के पास इलाज के लिए लेकर गए। बाबा ने युवती पर प्रेत-बाधा बता कर कहा कि लंबी पूजा करनी पड़ेगी। इलाज के लिए युवती को अकेले आश्रम में छोड़ जाने को कहा। इस पर पिता ने युवती को बाबा के पास छोड़ दिया। बाबा ने उसे कोई दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने घर आकर पिता को बाबा की हरकत के बारे में जानकारी दी, लेकिन पिता ने उसकी बात पर विश्वास करने के बजाय उसे इलाज पूरा होने तक बाबा के पास जाने की जिद की। वह शिकायत करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर गयी पर उसके मम्मी – पापा ने ही पुलिस को यह कह कर कार्रवाई करने से मन कर दिया कि वह ( कृष्णा ) पागल है. 

पिता द्वारा पुत्री को मानसिक रोगी बताए जाने पर युवती को जेल अधिकारियों ने इलाज के लिए वाराणसी जेल स्थित मानसिक रोग अस्पताल भेजा था। वहीं पर हुई जांच में युवती के गर्भवती होने की बात सामने आई थी। युवती के गर्भवती होने के चलते वाराणसी से उसे बैरंग जिला जेल फतेहगढ़ भेज दिया गया था। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार ,फर्रूखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...