पशुओं से भरा ट्रक खड़ा कर खाने लगे खाना और तभी…
हरदोई– बिलग्राम में मंगलवार की सुबह कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित ग्राम दुर्गागंज के पास एक ट्रक में बड़ी संख्या में ठूंसकर भरे हुए मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी ट्रक के चालक व अन्य लोगों ने ग्राम दुर्गागंज के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के नजदीक अपना वाहन खड़ा कर दिया और खाना खाने लगे।
इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े ट्रक को देखने में लोगों को जानवरों के भरे होने का पता चला। जो बात जंगल में आग की तरह फैल गई। मुखबिर की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते हुए कुछ लोग भागने में सफल रहे।जबकि संदिग्ध हालात में खड़े हुए ट्रक को कब्जे में लेते हुए पूंछतांछ शुरू की।जिसके बाद ट्रक व उसके चालक को हिरासत में लेते हुए कोतवाल सतेंद्र सिंह थाने ले आये।
जहां पर आम जनता के बीच लोगों की इच्छानुसार प्रति आधार कार्ड के साथ एक भैंस (जानवर) निशुल्क बांटे गये।अचानक इस तरह बड़ी संख्या में अवैध रूप से पशु वध करने के लिए ले जा रहे ट्रक चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई संगीन धाराओं में ट्रक चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)