कुशीनगर हादसे से सबक ले पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,सामने आई खौफनाक तस्वीरें

0 17

उन्नाव– कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे ने जहां पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और छात्रों की सुरक्षा से हो रहे खिलवाड़ की एक खौफनाक तस्वीर भी सामने ले आया ; उसके बाद उन्नाव प्रशासन की भी नींद टूटी और बड़े पैमाने पर पूरे जिले में स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।

Related News
1 of 1,456

जिसमें कई चौकाने वाली तस्वीरे सामने आई। छात्रों से भरी खचाखच वाहन बैटरी रिक्शा में लटककर जाते छात्र और मानकों को अनदेखा करते वाहनों को रोककर जहां पुलिस ने सीज किया। वही स्कूली छात्रों को पुलिस ने अपनी जीप से बैठाकर विद्यालय भी पहुँचाया।

कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए आज सुबह ही पुलिस फोर्स उन्नाव के चौराहों पर नज़र आई। मकसद सिर्फ एक था स्कूली वाहनों की चेकिंग। पुलिस आधिकरियो की मौजूदगी में चेकिंग अभियान शुरू हुआ तो कई चौकाने वाली तस्वीरे सामने आई। किसी बस में स्कूली छात्र क्षमता से अधिक भरे थे तो कई वाहनों के ड्राइवरों के पाश लाइसेंस नही था। कुछ गाड़ियों में सुरक्षा मानक तक पूरे नही मिले। यही नही बैटरी रिक्शा में स्कूली छात्र लटककर स्कूल जाते मिले। जिसके बाद पुलिस ने संख्या से अधिक छात्रों को भरकर फर्राटा भरने वाले वाहनों को सीज कर दिया और स्कूली छात्रों को अन्य वाहनों और पुलिस जीप से स्कूल तक सुरक्षित छुड़वाया। छात्रों की मॉने तो रोजाना अधिक छात्र भरकर ले जाया जाता है। ये चेकिंग अभियान कई दिनों तक चलेगा और आगे बड़े पैमाने पर इस अभियान को चलाया जाएगा। यही नही स्कूल प्रबंधक के साथ मीटिंग करके छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

(रिपोर्ट – अनुराज भारती , उन्नाव )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...