सिपाही को अचानक लगी गोली, फिर उसी के खिलाफ हुई कार्रवाई !
एटा– जिले के अलीगंज थाने में तैनात सिपाही को संदिग्ध अवस्था में पैर में गोली लग गयी। सिपाही शशी प्रकाश शेखर को अचानक पैर में गोली लगने से थाने में हड़ंकप मच गया और आनन फानन थाने का स्टाफ उसे लेकर अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां से डॉक्टरों ने उसे एटा जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सिपाही शशी प्रकाश सिंह अपने बैरक, कमरे में बिस्तर साफ कर रहा था तभी कंबल झाड़ते ही उसमें रखा तमंचा अचानक दीवार से टकराया और गोली चल गयी जो उसके पैर मे जा लगी। सिपाही के कमरे में तमंचा कहां से और कैसे आया इस पर सवालियां निशान उठ रहे है, वहीं घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामंले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ अलीगंज थाने में दफा 25 IPC आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिये है। और घायल सिपाही की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया है।
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)