इस थाने में डंडा लेकर धमकाते हैं SO साहब,सिपाही की तबियत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती
हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में जीआरपी थाने में एसओ साहब मुंशी के पद पर तैनात सिपाही को डंडा लेकर धमकाते है । जीआरपी थाना प्रभारी की फटकार के बाद सिपाही की तबियत हुई । जिसे साथी सिपाही ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल मामला हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के थाना जीआरपी का है, जहाँ मुंशी के पद पर तैनात सिपाही जगवीर सिंह ने अपने ही थाने के इंचार्ज एस के राजौरा पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि एसओ साहब बिना किसी वजह के डंडा लेकर धमकाते है और गाली गलौज करते है। थानाध्यक्ष की फटकार व दवाब से बिगड़ी सिपाही की हालत बिगड़ी आनन फानन में साथी सिपाही गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुचा। डॉक्टरों ने बीपी हाई की वजह से गम्भीर हालत में सिपाही को अस्पताल में भर्ती किया। सिपाही जगवीर थानाध्यक्ष एसके राजौरा द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से भी कर चुका है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)