सिक्कों से भरा ट्रक पलटा,लुटते-लुटते बचा खजाना,एक सुरक्षाकर्मी के भरोसे थे 4 ट्रक

0 17

कन्नौज– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से कानपुर जा रहा सिक्कों से भरा एक ट्रक डिवाडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें भरे सिक्के फैलते-फैलते बच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को खड़ा कर कानपुर के लिए रवाना कर दिया।

Related News
1 of 1,456

एसएंडआईबी कंपनी द्वारा नोएडा से रिजर्व बैंक की टक्साल भरकर चालक अनुज कुमार निवासी मैनपुरी कानपुर जा रहा था। सुबह अचानक ट्रक फगुहा भट्टा के पास डिवाइडर से टकरा गया, जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक में भरे रिजर्व बैंक के सिक्के ट्रक से नीचे गिरते-गिरते बच गए। ट्रक के पलटते ही हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। ट्रक में सिक्के भरे होने की जानकारी पर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाल आमोद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। डिवाइडर की नाली में गिरा पड़े ट्रक को के्रन की मदद से निकालर गया। ट्रक पर तैनात सुरक्षागार्ड ने बताया कि ट्रक में 20 टन रिजर्व बैंक की टससाल भरी हुई है। जो कानपुर जानी है। इसके साथ तीन ट्रक और हैं। टक्साल को ले जाने के लिए एसएंडआईबी कम्पनी को दायित्व दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ ट्रक पलटता तो शायद हाईवे के नीचे गिर जाता। जिससे उसमें भरे सिक्के बाहर आ जाते। जिससे सिक्कों के लूटने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...