फर्रुखाबादः भाजपा सांसद व एक्सीएन विवाद में नया मोड़
फर्रुखाबाद–भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और एक्सीयन पंकज अग्रवाल विवाद में नया मोड़ आ गया है।सूत्रों की माने इस बात को लेकर सांसद मुकेश राजपूत ने पंकज अग्रवाल की शिकायत पहले भी कई बार कर चुके है।
उसके बाद उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग व डीएम मोनिका रानी से शिकायत कराई गई है।वही एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पंकज अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है।जिसमे जांच कराई जा रही वही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।आम जनता की बात करे तो एक्सीयन पंकज अग्रवाल ने बिजली की जगह पर बैठकर गरीबो के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने के चलते काफी विवादित रहते है।उन सभी मे सबसे अधिक भृष्ट अधिकारी है।यह गरीबो के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनकी आरसी काटता है उनसे अपने कारिंदों द्वारा धन उगाई कराता है।यह बसपा का कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहा है।बसपा के इशारों पर कार्य कर रहा है।
बीजेपी प्रत्याशी ने बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी को दी धमकी !
उधर मुकेश राजपूत के बेटे ने जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी और चुनाव आयोग शिकायती पत्र दिया है जिसमे कहा गया है पंकज अग्रवाल बीएसपी प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के करीबी होने चुनाव में भारी नुकसान कर सकते है । पंकज अग्रवाल की चंद महीने पहले भोजपुर बीजेपी विधायक पुत्र से विवाद हो चुका है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )