सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, युवती का निर्वस्त्र शव कई घंटे पड़ा रहा झाड़ियो में

0 23

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में पुलिस का अमानवीय चहेरा देखने को मिला है । सीमा विवाद के चलते निर्वस्त्र अज्ञात युवती का शब कई घंटे झाड़ियो में पड़ा रहा  । पुलिस ने सीमा विबाद का को लेकर लेखपाल को बुलाकर कई घंटे नापजोख कराई गयी । 

शव कासगंज जनपद की सीमा में होने की बात कही लेकिन पटियाली के लेखपाल की पैमाइश में घटनास्थल जनपद फर्रूखाबाद का निकला।कम्पिल राहगीरों ने रुदायन रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर रेलबे पोल संख्या 183/9 के निकट एक लगभग 20 वर्षीय युवती की लाश पड़ी होने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज अखिलेश राय, थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने जाँच पड़ताल की। युवती के शरीर पर कपड़े नही थे । खून से लथपथ सलवार कुछ दूरी पर पड़ी थी। उसकी एक चप्पल पैर में एक कुछ दूर पड़ी थी। कंपित पुलिस ने मामला जिला कांशीराम नगर के थाना पटियाली का बताते हुए पटियाली पुलिस को सूचना दी। पटियाली थानाध्यक्ष हरि सिंह  भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामला कंपिल की सीमा का बताया। कंपिल व पटियाली पुलिस सीमा विवाद में घंटों उलझी रही। सीमा विवाद निपटाने के लिए पटियाली के लेखपाल सुनील सिंह  व कंपिल पुलिस ने कायमगंज तहसील से कानूनगो रामप्रकाश पांडेय को बुलाया गया। लेखपाल कानूनगो द्वारा नाप कराई गई। मामला कंपिल थाने का निकला और पटियाली पुलिस लौट गई। इसके बाद कंपिल पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।

Related News
1 of 1,456

यह बड़ा सवाल है कि थानाध्यक्ष को जिस थाने का चार्ज सौंपा गया है, उन्हें अपने थाना क्षेत्र की सीमाएं तक नहीं पता हैं। इसके चलते एक युवती का निर्वस्त्र शव करीब तीन घंटे तक झाड़ियों में पड़ा रहा। शिनाख्त पर टिकी तफ्तीश झाड़ियों में मिले युवती के शव की तफ्तीश शिनाख्त पर टिकी है। युवती की शिनाख्त होने के बाद ही पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच सकेगी। इसके बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठेगा। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार , फर्रूखाबाद)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...