एक मां की दर्द भरी दास्तां, बेटी चिल्लाती रही दरोगा करता रहा रेप….

0 52

फर्रुखाबाद — यूपी में एक बार योगी की पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है ।अगर पुलिस महिलाओं की रक्षा करने की बजाए महिलाओं का शोषण करना शुरू कर देगी तो अपराधी और पुलिस में क्या फर्क रह जाता है।

ऐसा ही मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक राजा के नगला गांव का है जहां चौकी इंचार्ज ने एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और शिकायत करने पर महिला के साथ मारपीट  की।अगर महिला को इंसाफ नहीं मिला तो वह पुलिस अधिक्षक ऑफिस के सामने आत्महत्या करेगी ।

Related News
1 of 788

दरअसल उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्क्वाड टीम का गठन किया था जिससे कि महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके वहीं देखा जा रहा है की घटना को रोकने वाले ही घटना को अंजाम देने लगेंगे तो उत्तर प्रदेश में महिलाएं कहां सुरक्षित रहेगी । आपको बताते चले  महिला अंजू का परिवारिक बंटवारे के विवाद काफी समय से चल रहा था अंजू  की जमीन कुछ थाना कमालगंज क्षेत्र में आती है उसी थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार दुबे ने अंजू  के देवर रावेन्द्र से सांठगांठ कर अंजू का शोषण करना शुरू कर दिया जिसके चलते अंजू काफी परेशान रहने लगी ।

दरोगा अनिल कुमार दुबे अंजू  के गांव जाकर सड़क के किनारे खड़े होकर महिला को देख कर गाना गाने लगा । अनिल कुमार दुबे की पोस्टिंग कोतवाली फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल चौकी पर हो गई जिसके बाद अंजू  का अनिल दुबे ने और ज्यादा उत्पीड़न शुरू कर दिया ।महिला ने बताया कि उसने मेरे पति से कहा कि तुम कुछ नही कर पाते इसलिए अपनी पत्नी को मेरे पास दो दिन के लिए छोड़ दो मामला खत्म कर दिया जायेगा।उसी बात को लेकर बात बढ़ गई हम लोगो मे गाली गलौज होने लगा तो दरोगा ने चप्पल चला दी थी।जिसकी शिकायत मैने कोतवाली और एसपी से की लेकिन कोई न्याय नही मिला इस बात से नाराज दरोगा रात को देवर के घर से छत के रास्ते मेरे घर मे घुस आया मैं बेटी के साथ बाहर सो रही थी।

देवर और दरोगा ने मेरा मुंह बन्द करके कई बार बारी-बारी से बलात्कार किया बेटी चिल्लाती रही लेकिन किसी ने नही सुनी उस समय मैं बेहोश हो गई थी जब होश आया तो बेटी रो रही थी।जब इस घटना की शिकायत कोतवाली में की तो कोतवाल ने गाली देकर भगा दिया एसपी से लेकर आईजी तक दरोगा व देवर की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाई नही की गई। साथ ही बिना मुकदमा लिखे जांच सीओ सिटी को सौप दी है। लेकिन इस घटना के बाद यूपी पुलिस इस दरोगा ने अपने विभाग का नाम रोशन कर दिया है।वही एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के प्रकरण की जांच की जा रही है साथ आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है जल्द ही जांच पूरी होने पर कार्यवाई की जायेगी।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...