रेत माफिया के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकार की निर्मम हत्या 

0 13

न्यूज डेस्क — मध्य प्रदेश में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. एमपी के भिंड में संदीप शर्मा नाम के एक पत्रकार की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गई. संदीप पिछले कई महीनों से रेत माफिया के खिलाफ स्टोरी कर रहे थे. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी कि उनके जान को खतरा है.

इस हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है जिसमें ये साफ दिख रहा है कि एक ट्रक एक बाइक सवार युवक के उपर से निकल जाती है. एक बार फिर राज्य सरकारें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में हैं. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है.”>इससे पहले बिहार के भोजपुर जिले में रविवार की रात को अपराधियों ने एक पत्रकार समेत दो लोगों को गाड़ी से कुचल कर मार डाला था. यह वारदात आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव के नजदीक हुई. आरोप है कि गड़हनी के एक पूर्व मुखिया के परिजनों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. हत्या में स्कॉर्पियो गाड़ी इस्तेमाल की गई थी.

Related News
1 of 1,065

गौरतलब है कि पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे एक साल पहले सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं पिछले साल कर्नाटक में पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुंडे-बदमाशों के अलावा पत्रकारों को सरकारों से भी खतरा बना रहता है.

उधर कांग्रेस ने इस मामले के लिए प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पूरा परिवार खनन माफिया को संरक्षण देता है. इस वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं.  

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...