शराबियों का तांडव, चौराहे पर खुलेआम विक्रेता से जमकर की लूटपाट

0 15

एटा– एटा में शराबियो द्वारा चांट विक्रेता से मारपीट और रुपये लूटने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार पांच शराबी आये और चाँट विक्रेता से चाँट खाने के बाद रुपये माँगने पर चाँट विक्रेता की जमकर मारपीट की और उसके गल्ले में से करीब चार हजार रुपये की नगदी भी निकाल ले गए। 

Related News
1 of 792

ये पूरा मामला कोतवाली राजा का रामपुर के कस्बा के मढिया चौराहे का है जहाँ सुजीत नामक युवक राजा का रामपुर के मुख्य चौराहा मढिया पर चाँट का ठेला लगाता है आज उसकी दुकान पर कुछ शराब पिये युवक चाट खाने आये चाट खाने के बाद सामान के रुपये मांगने को लेकर वह दुकानदार पर बिगड़ पड़े और गाली देने लगे दुकानदार द्वारा जब गाली देने से मना किया गया तो शराबियो ने ठेला पलट दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका ठेला पलटते हुए उसका सारा सामान सड़क पर फैक दिया। 

इतना ही नहीं दबंग शराबी युवक ने अपने आपको ग्राम जिजौटा का बताते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर आवशयक कार्यवाही करने की बात कही है। सबसे बड़ी बात ये है कि कस्वे का मुख्य चौराहा होते हुए भी यहां पुलिस की पिकेट नहीं रहती है और यहाँ भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटनाये अक्सर होती रहती है। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...