पति और सास की पिटाई करने के बाद अब बहू ने चौकी प्रभारी की ADG से की शिकायत
कानपुर–कानपुर में एक ऐसा मामला संज्ञान में आया है ; जिसमे पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ पहले तो ससुरालीजनों की जमकर पिटाई की उसके बाद एडीजी साहब के पास चौकी प्रभारी की शिकायत करने पहुंच गयी।
पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है ; जहाँ कुछ दिन पहले काजीखेड़ा में रहने वाले महेश गौतम और उनकी माँ को उनके ससुराल वालों ने बड़ी ही बेरहमी से मारा पीटा था। दरअसल 15 अप्रैल को महेश गौतम पुत्र स्वर्गीय ब्रम्हदीन शाम को घर आये तो उन्होंने पत्नी (अलका) की माँ राजबेटी और बहन, बहनोई को घर में देखा। उन्होंने जब अपनी पत्नी से सभी के अचानक आने का कारण जानना चाहा तो अलका उग्र हो गयी और अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति महेश की लात- घूंसो से जमकर पिटाई कर दी। महेश की माँ ने जब अपने बेटे को बचाने का प्रयाश किया तो गुस्से से आगबबूला बहू ने कैंची उठा ली और अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया। कैंची 75 वर्षीय सुंदरा देवी (सास) के हाथ में जा घुसी। जिसके बाद महेश के ससुरालीजनों ने उनकी माँ को भी जमकर मारा पीटा और दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
…जब अचानक बहू हो गयी खून की प्यासी, पति और सास का किया ये हश्र
घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल सुंदरा देवी को आनन- फानन कांशीराम ट्रामा सेंटर ले जाया गया ; जहाँ उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हैलट रिफर कर दिया। हालाँकि घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच- पड़ताल की। जिसमे ये सभी बाते सही पायी गयी। चौकी प्रभारी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कराने की बात कही थी। लेकिन अब आरोपी अलका और उसके मायके पक्ष के लोग एडीजी के पास ये शिकायत लेकर पहुंची है कि चौकी प्रभारी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की। अलका का कहना है की एक सप्ताह पहले उसके ससुरालीजनों ने उसको और उसकी बहन व माँ की जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद वह थाने पहुंची लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालाँकि पीड़ित माँ- बेटे ने महिला के इन आरोपों को निराधार बताया है।
(रिपोर्ट- श्वेता सिंह )