बिजली विभाग की करतूत,बिना कनेक्शन किसान के घर आया सवा 3 करोड़ का बिल

0 43

सहारनपुर — यूपी के सहारनपुर में बिजली विभाग की काली करतूत सामने आई है. यहां एक छोटे से किसान परिवार के घर 3 करोड़ 25 लाख 76 हजार 834 रुपए का बिजली बिल आया हैं. वो भी बिना कनेक्शन लिए. इस भारी भरकम बिल की बात सुनकर आस-पास के गांव के लोग पीड़ित का घर देखने पहुंच रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर घर में ऐसा क्या लगा हैं, जो इतना बिल आया हैं.

Image result for बिना कनेक्शन किसान के घर आया सवा 3 करोड़ का बिल"

Related News
1 of 853

दरअसल, सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के लखनौती के पास गांव दूधला में एक रविंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र सुशील कुमार का परिवार रहता हैं. परिवार छोटा सा हैं और पेशे से किसान हैं. उनका कहना है कि उनके यहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं हैंऔर बिजली विभाग ने 3 करोड़ 25 लाख 76 हजार 834 रुपये का बिल भेज दिया हैं. रविंद्र ने इस बिल की जानकारी बिजली विभाग को दी है.

अब कनेक्शन नहीं होने के बावजूद निगम के कर्मचारी जबरन बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं. बिल जमा नहीं करने पर आरसी काटने की चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अब किसान करे तो करे क्या?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...