बरेली में टला बड़ा हादसा, टूटी पटरी पर दौड़ी ट्रेन

0 17

बरेली –उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. उत्तर रेलवे के स्टेशन नगरिया सादात के पास रेलवे ट्रैक टूटा मिलने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. वही रेलवे ट्रैक टूटा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया.इससे पहले इस पर कई ट्रेनों का आवागमन हो चुका था.

Related News
1 of 103

बता दें, कि नगरीय सादात रेलवे स्टेशन के पास 100 नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक टूटा हुआ है. जिसके बाद लखनऊ से मीरगंज पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. मौके पर मीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह स्टेशन मास्टर को सूचना देकर दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया.

फिलहाल टूटे हुए ट्रैक को मरम्मत किया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत हो जाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. इस दौरान सफर कर रहे ट्रेन के यात्री परेशान दिखे. फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है. वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ बरेली स्टेशन मास्टर की तरफ से केस दर्ज करवाया गया हैं. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...