टीम इंडिया ने लखनऊ को दिया दिवाली का तोहफा, विंडीज को 71 रन से हराया

0 35

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम ने दिवाली की पूर्व संध्या पर लखनऊ समेत सभी देशवासियों को जीत का तोहफा दिया। रोहित शर्मा के ऐतिहासिक शतक (111 रन) उसके बाद गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने…

यूपी की राजधानी लखनऊ के अटल स्टेडियम खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 71 रन के बड़े अंतर से हराया। इस तरह शुरुआती दो मुकाबले जीतकर ‘रोहित ब्रिगेड’ ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। अब अगला मुकाबला 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ‘टीम इंडिया’ ने वेस्टइंडीज के सामने 196 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। इस मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को पीछे छोड़ा, जिनके नाम तीन शतक दर्ज हैं।

Related News
1 of 268

वहीं वेस्टइंडीज बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (30 रन देकर दो) ने शाई होप (छह) को बोल्ड करने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर (15) को दबाव में लॉन्ग ऑन पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया।

कैरेबियाई टीम पावरप्ले तक दो विकेट पर 39 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। कोलकाता में कहर बरपाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (32 रन देकर दो) ने आठवें ओवर में गेंद थामी और चार गेंद के अंदर डेरेन ब्रावो (23) और निकोलस पूरन (चार) को आउट करके अपने स्थानीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का पूरा मौका दिया। रोहित का तीन कैच में से यह पहला कैच था। 

वहीं जसप्रीत बुमराह (20 रन देकर दो) ने अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर कीरेन पोलार्ड (पांच) को अपनी गेंद पर कैच करके वेस्टइंडीज की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। दिनेश रामदीन (10) और फैबियन एलेन (शून्य) के लगातार गेंदों पर आउट होने से भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए।

रोहित ने दीवाली से एक दिन पहले अटल इकाना स्टेडियम में चौके और छक्कों से धूमधड़ाका करके यहां मौजूद 50 हजार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर 61 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं।

उन्होंने शिखर धवन (41 गेंदों पर 43 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 123 रन जोड़े जबकि केएल राहुल (14 गेंदों पर नाबाद 26 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये केवल 28 गेंदों पर 62 रन की अटूट साझेदारी की। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...