बीजेपी के मंत्री का बयान,-‘यूपी में 80 सीटें जीतेगें और बनेगा राम मंदिर’
हाथरस–उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) भूपेंद्र सिंह ने हाथरस में आज लोकसभा चुनाव की संचालन समिति की बैठक में हिस्सा लिया। 2019 के चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्तायो से जानकारी ली ।
वही प्रेसवार्ता के दौरान पूछे गये सवालो के जबाव में कहा की 2019 का चुनाव हम ही जीतेंगे और प्रदेश में 80 में से 80 सीटे भारतीय जनता पार्टी जीतेंगी। 51 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त करेंगे और सरकार बनायेंगे। राममंदिर मुद्दे पर कहा की पार्टी और सरकार निर्णय साफ है मामला कोर्ट में चल रहा है सबकी अपेक्षा है कि इसमें जो अवरोध है वो जल्द से जल्द दूर हो और मंदिर बने। कोर्ट की कार्यशैली पर निशाना साधते हुये कहा की में जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा आग्रह रहा है की न्याय जितनी जल्दी हो सुलभ रहता है। न्याय में देरी ठीक नहीं है। मंदिर निर्माण हमारे एजेंडे में है।
प्रदेश में लगातार भर्ती निरस्त होने के मामले में कहा कि यह पुरानी सरकारों ने लीकेज छोड़े है जो पुरानी सरकारों के पाप है उन्हे हम दूर करने का काम कर रहे है। जहां -जहां से शिकायते आई है उसमे कठोर कार्यवाही करने का काम सरकार ने किया है। सीबीआई जाँच भी इसी का हिस्सा है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)