सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी,सुकमा में आठ नक्सलियों को किया गिरफ्तार

0 15

रायपुर — छत्तीसगढ़  में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है यहां सुकमा  जिले से इस साल सितंबर में ग्रामीणों को  अगवा करने के मामले में कथित तौर पर शामिल रहने वाले सात व्यक्तियों सहित आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

 

Related News
1 of 1,055

वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक (दंतेवाड़ा रेंज) सुंदरराज ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की एक ज्वाइंट टीम ने चिंतनगुफा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले जंगल से उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. वे सभी निचले कैडर के सदस्य हैं.उन्होंने बताया कि अभियान में विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिसोल्यूट एक्शन) और जिला बल के जवान शामिल थे.

डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति बुधरा (24), सोधी वेगुर (38), माडवी देवा (25), दिरडो पूजा (23), दिरडो पांडू (19) और माडवी कोसा (36) कथित तौर पर चिंतागुफा के महिला सरपंच सहित कम से कम से कम 10 ग्रामीणों को अगवा करने की घटना में शामिल थे. यह घटना इस साल 15 से 19 सितंबर के बीच हुयी.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...