डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत के बाद गमजदा पिता ने की आत्महत्या की कोशिश

0 20

एटा– एटा में दो दिन पूर्व डॉक्टर की लापरवाही से 6 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। अपने घर के चिराग के बुझने के बाद बेसुध और लाचार पिता ने बेटे की मौत से गमजदा होकर अपनी जिंदगी को ही खत्म करने का प्रयास किया,लेकिन मौका रहते परिजनों ने उसे बचा लिया।

घटना के बाद आरोपी डॉक्टर राजेश सक्सैना के खिलाफ पुलिस ने मामला कोतवाली शहर में दर्ज जरुर कर लिया हो लेकिन अपनी पहुंच और रसूख के चलते डॉक्टर के गिरेबान में हांथ डालना पुलिस के लिए ढेणी खीर साबित हो रही है। यही वजह है कि घटना के अगले दिन ही डॉक्टर राजेश सक्सैना रोज की तरह क्लीनक खोलकर बैठ गया। मासूम की मौत के बाद टूट चुके परिवार के लोगों ने एस एस पी आशीष तिवारी से मुलाकात कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मॉंग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी अशीष तिवारी ने इलाका पुलिस को आरोपी चिकित्सक की क्लीनक को बंद करने के निर्देश के साथ ही इलाका पुलिस को पीड़ित परिवार के घर पर संवेदना व्यक्त करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए है। 

वहीं एस एस पी ने सीएमओ अजय अग्रवाल को भी आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मामले की जॉंच करनी की बात कही है। आपको बता दें शनिवार की शाम को कोतवाली देहात क्षेत्र के विजेन्द्र कुमार ने अपने 6 साल के मासूम बच्चे तबियत खराब होने के बाद कचहरी रोड स्थित राजेश सक्सैना की क्लीनिक पर बच्चे को लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर से बच्चे की हालत खराब होने के बावजूद डॉक्टर द्धारा बच्चे को सही कर देने के चलते डॉक्टर द्धारा उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके चलते बच्चे की हालत खराब होती चली गयी और कुछ ही देर में मासूम बेटे कृष्णा की मौत हो गयी। घबराये डॉक्टर ने दूसरी जगह बच्चे को दिखाने की बात कर कर पूरे स्टाफ के साथ क्लीनिक में ताला बंद कर फरार हो गया था।जिसके कारण क्लीनिक के ऊपर वार्ड में मरीज बच्चे और उनके तीमरदार फंस गए जिसके कारण एक और बच्चे की हालत नाजुक हो गयी। 

Related News
1 of 1,456

मासूम की मौत के बाद क्लीनिक बंद कर भाग खड़ा हुआ डॉक्टर

परिजनों की चीख पुकार सुनकर पुलिस ने शटर का ताला तोड़ कर ऊपरी मंजिल पर फंसे मरीजों को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश था जिसके चलते करीब दो घंटे तक आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक कचहरी रोड पर जाम लगा दिया था तब पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाई का आस्वासन देकर जाम खुलवाया था।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...