लखनऊः सिपाही का बेटा IPS बनकर पिता के इलाके में ही हुआ तैनात
लखनऊ –कहते है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलो से उड़ान होती है.. कुछ ऐसा ही सिपाही के बेटे ने कर दिखाया है।
दरअसल, लखनऊ के विभूतिखंड थाने में तैनात सिपाही का बेटा आईपीएस बनकर पिता के इलाके में ही तैनात हुआ है। आईपीएस अनूप सिंह का कहना है कि उन्होंने फर्ज और संस्कार पिता से सीखे हैं। इससे पहले वह गाजियाबाद, नोएडा में तैनाती के बाद उन्नाव में एएसपी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह घर पर पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे, लेकिन फर्ज निभाने के दौरान व प्रोटोकाल का पालन करेंगे।
वहीं अनूप के पिता जनार्दन ने बताया कि उनका बेटा बहुत ही सख्त और ईमानदार है। पिता ने कहा कि वह बेटे को ऑन ड्यूटी सैल्यूट करेंगे। इस सलामी के बावजूद पिता को अपने बेटे पर फक्र है। क्योंकि हर पिता का ख्वाब होता है कि बेटा उससे ऊंचा मुकाम हासिल करे। ऐसे ही एक सिपाही पिता का सपना पूरा हुआ है। जिसका बेटा कुछ ही दिनों में पुलिस कप्तान बनेगा।
दरअसल हम बात कर रहे है यूपी की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाने में तैनात सिपाही जनार्दन सिंह की जो दो दिनों से फूले नहीं समा रहे हैं। क्योंकि उनके आईपीएस बेटे अनूप सिंह को उनके ही इलाके का चार्ज मिल गया है। ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब पिता और पुत्र की तैनाती एक ही विभाग में हो और एक इलाके में पिता पुत्र का मातहत हो।
सिपाही जनार्दन सिंह बताते हैं कि परिवार में उनकी पत्नी कंचन सिंह, बेटी मधु और बहू अंशुल है। सभी सदस्य एक साथ विक्रांत खंड स्थित घर में रहते हैं। जबकि आईपीएस बेटे को विभाग से बंगला मिलेगा। जिसमें उनका परिवार नहीं बल्कि सिर्फ बेटा रहेगा।