गाजियाबाद में बदमाशों ने सरेराह शख्स को लूटकर फैलाई सनसनी

0 10

गाजियाबाद– उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर में बेखौफ बदमाशों ने स्कूटर सवार को रोककर उससे हथियार के दम पर लूटपाट कर फरार हो गए। वारदात के बाद घबराए पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हमेशा की तरह बदमाशों को जल्द ही पकड़ने की बात कही है।

Related News
1 of 791

पूरा मामला पॉश इलाके कवि नगर का है। जहां सुबह करीब आठ बजे सचिन छाबड़ा बेटी को स्कूल छोड़कर स्कूटर से वापस आ रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके स्कूटर को ओवरटेक कर उन्हे रुकने पर मजबूर कर दिया।

सचिन छाबड़ा ने जैसे ही स्कूटर रोका बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बाइक से उतरा और उसने सचिन की तरफ पिस्तौल तान दी और कुछ सेकेंड में उनका सोने का कड़ा और पर्स छीन लिया और भाग गए। सरेआम बीच सड़क पर हुई इस लूटपाट से डरे हुए सचिन ने पुलिस को मामले घटना के बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तालाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के मदद से बाइक की जानकारी तलाश करने में जुट गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...