अब “एयर एशिया” स्टाफ पर लगा महिला पैसेंजर से मारपीट का आरोप
बेंगलुरु– कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर महिला पैसेंजर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि शुक्रवार को महिला बेंगलुरु-रांची फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। तभी एयर एशिया के 3 स्टाफ मेंबर्स ने उसके साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया। विक्टिम ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि, अब तक एयरलाइन्स की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
पिछले दिनों इंडिगो स्टाफ ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग पैसेंजर को पीटा था। इस मामले ने तूल पकड़ा तो इंडिगो ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया। साथ ही, पैसेंजर से माफी भी मांगी थी। सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने कहा था- ”एक सभ्य समाज में इस तरह की घूंसेबाजी या मारपीट बर्दाश्त नहीं की जा सकती। राजू ने कहा कि उन्होंने इस मामले में डीजीसीए से डिटेल रिपोर्ट तलब की है। इंडिगो भी घटना पर रिपोर्ट देगी। इसके अलावा, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी भी इस बात की जांच करेगा कि सिक्युरिटी एरिया में हुई इस घटना के दौरान नियमों का पालन किया गया था या नहीं।”