लखनऊ में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ– सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पर भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान का मामला राजधानी लखनऊ में दर्ज किया गया है। फेसबुक फाउंडर और उनके कंपनी पार्टनर के खिलाफ लखनऊ में यह परिवाद लखनऊ के वकील ओमकार द्विवेदी ने दर्ज करवाया है।
वकील का आरोप है कि फेसबुक ने गलत तरीके से राष्ट्रीय प्रतीकों और देश के राष्ट्रपति व अन्य मंत्रियों के लेटर पैड को दर्शाया है और मनोरंजन के लिए इसका उपयोग किया है। इस परिवाद पर मुख्य दंडाधिकारी न्यायालय (सीजेएम) आनंद प्रकाश सिंह द्वारा इस मामले पर परिवाद दाखिल होने के बाद बयान के लिए तारीख 12 नवंबर तय की गई है।
सीजेएम द्वारा उस दिन बयान दर्ज करने से जुड़े आदेश जारी किए गए हैं। वकील ने सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट प्रस्तुत किए हैं। आरोप है कि सोशल मीडिया साइट पर चलने वाली एक ऐप में बिना अनुमति के राष्ट्रीय प्रतीकों का उपयोग गलत तरह से किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इससे मेरी भावनाओं को चोट पहुंची है और राष्ट्रीय गौरव को अपमानित किया गया है। यही वजह है कि उन्होंने कोर्ट में यह मामला उठाने का मन बनाया।’