2 हजार हिन्दुओं ने किया धर्म परिवर्तन
न्यूज डेस्क — धर्म परिवर्तन का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.ताजा मामला बिहार का है जहां अपने धर्म में उचित सम्मान नहीं मिलने के कारण सारण व आसपास के लगभग दो हजार हिन्दू समुदाय के लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है.
बता दें कि छपरा और उसके आसपास के इलाके में लगभग 2 हजार हिन्दुओं ने अपने धर्म में सम्मान नहीं मिलने का हवाला देते हुए धर्म परिवर्तन कर लिया है. इतनी बड़ी तादाद में हिन्दुओं ने अपना धर्म बदलते हुए बौद्ध धर्म को स्वीकार किया है. धर्मांतरण कार्यक्रम का आयोजन बीते 14 अक्टूबर को ही बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के धम्म चक्क परिवर्तन दिवस के मौके पर आयोजित किया गया.
धम्म गुरु ने कराया धर्मांतरण
छपरा के जिला स्कूल परिसर में भारतीय बौद्ध महासभा के साथ मिलकर आंबेडकर रविदास महासंघ और अम्बेडकर परिगणित कल्याण संघ ने धम्म शिक्षा समारोह का आयोजन किया था. नागपुर से आये धम्म गुरु भिखुनी विजया मैतरिया ने 2 हजार हिन्दुओं को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी.
वहीं बुद्ध की देशना सह दीक्षा समारोह में धर्मान्तरण करने वाले बाबा साहब के अनुयायियों ने कहा कि समाज में व्याप्त वर्ण व्यवस्था एवं कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों व जिला स्तर पर बुद्ध की दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा. ताकि समाज में फैले अंधविश्वास, असमानता, वर्ण व्यवस्था, ढ़ोंग-पाखंड, बली प्रथा, एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सके.