स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘लोटा’ लेकर निकलने वालों पर आयी शामत !

0 15

आगरा– यूपी के ताज नगरी में नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एक अभियान चलाया है। इस अभियान में 6 लोगों की टीम बनाई गई। जिसमें क्षेत्रीय नगर निगम स्पेक्टर सहित 5 सुपरवाइजर शामिल रहें। जिसमें खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ कर कान पकड़कर उठक बैठक करवाई।

Related News
1 of 103

इसके अलावा कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। कई लोगों ने रूपए देने से मना किया तो नगर निगम इंस्पेक्टर ने उनसे उठक-बैठक करवाना शुरू कर दिया।

मुख्य पर्यावारण अधिकारी संजीव प्रधान ने कहा, ”स्वच्छता अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें 50 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। क्षेत्र में जगह-जगह शौचालय बनाए गए हैं लेकिन यह लोग उनमें शौच न करके खुले में शौच करते हैं।” 

अब तक करीब 600 लोगो पर कार्रवाई की गई है। अधिकांश के पास मौके पर पैसे नही होते हैं। इसलिए उनको सजा देकर और शपथ दिला कर छोड़ दिया गया है।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...