आत्महत्या का प्रयास करने वाली KGMU की जूनियर महिला डॉक्टर की अस्पताल में मौत
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की एक जूनियर महिला डॉक्टर मनीषा ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था.
हालांकि ट्रामा सेंटर में तैनात ने डॉक्टरों ने काफी देर तक उसकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन आखिरकार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. महिला डॉक्टर ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि यह महिला जूनियर डॉक्टर सीनियर डॉक्टर से परेशान थी.वही इस मामले में जूनियर डॉक्टर की बहन दीपा शर्मा की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है.वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उधर घटना के बाद लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी और केजीएमयू के वीसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बहन की तहरीर पर सीनियर डॉक्टर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो सीनियर डॉक्टर को गिरफ्तारी होगी.बताया जा रहा है कि रेजिडेंट डॉक्टर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला जूनियर डॉक्टर ने बुद्धा हॉस्टल में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया.